18 वाहन चालकों पर शांति भंग की कार्रवाई

18 वाहन चालकों पर शांति भंग की कार्रवाई

आगरा डग्गामार वाहनों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाना प्रारंभ कर दिया है बिना परमिट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है थाना फतेहाबाद पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से अवैध रूप से सवारियां ले जाने वाले डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है पुलिस ने 18 वाहन चालकों पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए 52 वाहनों के चालान काट दिए जिसमें 3 बसें भी शामिल हैं इस कार्यवाही से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R