उन्नाव बांगरमऊ अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला सहित दो घायल…
उन्नाव बांगरमऊ
अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला सहित दो घायल…..
क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग स्थित सरस्वती स्कूल के पास गंगा स्नान कर लौट रहे दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जिससे 108 द्वारा नगर की सी एच सी पर भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के थाना कासिमपुर अंतर्गत गांव अकबरपुर तालू निवासी भगवान दीन व उसकी पत्नी राजपति बाइक द्वारा गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे वह अभी बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर ग्राम मदार नगर के निकट सरस्वती स्कूल के पास पहुँचे ही थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी व पति को भी मामूली चोटें आई।सूचना पर 108 द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।जहां से राजपती की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया।