दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक, जलती चिता में कूदा, आगरा रेफर

फिरोजाबाद। आपने दोस्ती में जान देने की बातें बहुत सुनी होंगी पर शायद ही ऐसा वाक्या सुना या देखा होगा, जो हम आपको बताने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर में एक युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार चल रहा था। इसी दौरान चिता के पास ही मृत युवक का एक दोस्त गुमसुम बैठा सब देख रहा था और अचानक ही वह युवक दोस्त की जलती चिता पर जाकर लेट गया। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों में खलबली मच गई। उसे चिता की जलती लपटों से बांस की मदद से बाहर निकाला गया और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। युवक के 90 प्रतिशत जल जाने की वजह से चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R