आगरा में गरजे जयंत चौधरी, भाजपा सरकार झूठ और पाखंड के बल पर जनता को गुमराह कर रही

आगरा । राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने आज आगरा में दूसरे दिन आगरा ग्रामीण विधानसभा में समरसता अभियान चलाया जयंत चौधरी 8 गांवों में गए और जनता जनार्दन से आपसी प्रेम भाव भाईचारा वह सद्भाव से साथ रहने की अपील की । जयंत चौधरी ने जनता जनार्दन से कहा कि भाजपा सरकार झूठ और पाखंड के बल पर जनता को गुमराह कर रही है उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था और इसका नतीजा यह रहा कि किसानों के ऊपर 3 काले कानून थोप दिये, जिनके विरोध में किसानों ने 378 दिन आंदोलन किया, 750 किसान शहीद हो गए आय दोगुनी तो क्या किसानों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी, आतंकवादी, आंदोलन जीवी जैसे शब्दों से नवाजा गया। देश में आपसी भाईचारा समाप्त किया जा रहा है इसको जोड़ने के लिए मैं अभियान पर निकला हूं मैं उत्तर प्रदेश के 1500 गांवों में जाऊंगा और आपसी सद्भाव प्रेमभाव के लिए जनता जनार्दन से अपील करूंगा ।
श्री जयंत चौधरी ने आगे कहा यह देश में बड़ा दुखद है एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार बेटियों को न्याय नहीं दे रही है और आज जंतर-मंतर पर अपनी मांगों के लिए हकों के लिए आगे बढ़ रही महिला पहलवानों को निर्मम तरीके से पीटा है जोग देश के लोकतंत्र में बहुत ही शर्मनाक है ।
श्री चौधरी ने आगे कहा एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी नई संसद का लोकार्पण कर रहे हैं और दूसरी तरफ जंतर मंतर पर न्याय के मंदिर से आशा लिए हुए महिला पहलवानों के साथ निर्मम लाठी चार्ज किया जा रहा है।
श्री चौधरी ने इसकी तीव्र भर्त्सना की और कहा कि यह देश के लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है काला दिन है श्री जयंत चौधरी ने मिढ़ाकुर, सुनारी खाल खलऊआ ,धनौली बमरौली कटारा, इटोरा आदि गांवों में समरसता अभियान चलाकर जनता जनार्दन से सीधा संवाद किया ।
वही आज पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्री जैन चौधरी के साथ प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र बघेल जिलाध्यक्ष महेश जाटव क्षेत्र अध्यक्ष बृजेश चाहत पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह चौधरी गोपीचंद पूर्व प्रदेश सचिव जयपाल खेर बार-बार सुरेंद्र सिंह रावत महानगर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला चौधरी दिलीप सिंह मुकेश ठाकुर संजय फौजदार मयंक खरवार सतपाल सिंह हरि सिंह बघेल अमित चौधरी मानव चौधरी मनोज बाल्मीकि मनोज दिवाकर वीरेंद्र सिंह जाटव पूर्व प्रधान, चौधरी बच्चू सिंह डॉक्टर नेत्रपाल सिंह गंगाराम पहलवान भूदेव सिंह प्रधान आदि थे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R