खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा वाहन जप्त आरोपी गिरफ्तार
जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं पर पुलिस का एक्शन।
पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ दबिशें देकर 7 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर 23 ट्रेक्टर ट्रालियों को किया जब्त।
उत्तम दीक्षित राजस्थान हैड
धौलपुर राजस्थान। पुलिस अधिकारियों को काफी समय से अवैध खनन की जानकारी मिल रही थी पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज,भरतपुर गौरव श्रीवास्तव के सुपरवीजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में चले विशेष अभियान के अन्तर्गत जिले में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध दबिशें देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है| जिले में अवैध खनन माफिया पर बड़ा एक्शन हुआ है, जिसके अन्तर्गत जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अलग अलग स्थानों पर दबिशे देकर 24 मुकदमे दर्ज किए और इस दौरान 23 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| बसईडांग पुलिस ने एक बजरी स्टाक को खुर्द बुर्द किया है| इन वाहनों में अवैध खनन करके बजरी परिवहन किया जा रहा था, कई टन अवैध बजरी जप्त की है| पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी|
भारत TV
धौलपुर से
उत्तम दीक्षित राजस्थान हैड की रिपोर्ट