खंदौली में पहली ही बारिश में खुली एनएच की पोल, हर तरफ जलभराव, चोक पड़े नाले, सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
आगरा। खंदौली क्षेत्र में पहली बारिश ने ही सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। जलनिकासी का समुचित प्रबंध न होने से गली, मोहल्ल व सड़कें जलमग्न हो गईं। जिन सड़कों पर गड्ढे थे वे जानलेवा हो गए। थोड़ी सी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। गांव की गलियों और मोहल्लों में जलभराव से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। हर वर्ष जलनिकासी और सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है, इसके बावजूद व्यवस्था सुधरती नजर नहीं आ रही है। पहली ही बारिश के पानी ने एनएच के दावों की पोल खोलकर रख दी है। क्षेत्र के कई गांव, कस्बों में नालियां, नाले चोक होने से जलभराव हो गया। गड्ढे वाली सड़कें जलमग्न हो गई हैं। अब लोग व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश अब जब लगातार होगी तो स्थिति और बुरी होगी।
चोक पड़े नाले से, लोगों में रोष
सड़क व मोहल्लों में पानी भर जाने से लोग परेशान रहे। दुकानों और घरों तक पानी पहुंच जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। पानी निकलने के बाद कीचड़ से फिसलन और गंदगी से संक्रामक रोग फैलने का बना डर ।
एनएच द्वारा नालों की युद्धस्तर पर सफाई का दावा किया जाता है लेकिन इस काम में महज खानापूर्ति होती है. आधी-अधूरी सफाई के कारण अब भी सड़क के कई बड़े नाले अवरुद्ध हैं. सफाई के नाम पर ऊपर से थोड़ी बहुत कीचड़ निकालकर इतिश्री कर ली जाती है।