विजय कुमार बने उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार को बना दिया गया है इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिया है यूपी को तीसरी बार कार्यवाहक डीजीपी मिला है

1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं चूंकि 30 मई कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया था इस प्रकार से तीसरी में यूपी को कार्यवाहक डीजीपी मिला है

कार्यवाहक डीजीपी इसलिए बनाया गया क्योंकि बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को नहीं भेजा जा सका इसी की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है

जानकारी के लिए बता दें कि देश के बड़े राज्य यूपी को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है चूंकि 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था इसी के बाद से लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा रहा है मुकुल गोयल के बाद कार्यवाहक डीजीपी के रूप में डीएस चौहान की तैनाती की गई डीएसएस चौहान 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो गये तो भी यूपी को स्थाई डीजीपी नहीं मिल सके

जिसके चलते डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड के आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया यह भी 30 मई 2023 को रिटायर्ड हो गए तब एक फिर स्थाई डीजपी की तैनाती को लेकर बस छिड़ी लेकिन नये मुखिया के चयन को लेकर प्रस्ताव विभाग द्वारा न भेजे जाने के कारण एक बार फिर कार्यवाहक डीजपी के रूप में आईपीएस विजय कुमार की नियुक्ति की गई है

अब चर्चा है कि विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे इसके बाद कहीं स्थायी डीजीपी के नाम पर विचार किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ यूपी में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यकाल खत्म होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दो ट्ववीट कर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R