शादी के एक सप्ताह बाद विवाहिता प्रेमी संग फरार
आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र अंतर्गत की विवाहिता घर से जरूरी कार्य के बहाने से बाहर गयी थी। काफी समय तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने खोजबीन की परन्तु युवती का कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने एक युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
सैंया थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी हाल ही में 12 मई को हुई थी। शादी के बाद परिजनों ने खुशी-खुशी युवती को विदा करते हुए ससुराल भेज दिया। शादी के बाद युवती ससुराल से 24 मई को वापस आई। इसी दौरान 29 मई को युवती घर से बाजार जाने की कहकर निकली थी। शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने युवती को आसपास और रिश्तेदारियों में खोजबीन की। परन्तु युवती को कोई पता नहीं लग सका। थक हार कर परिजनों ने सोहरू पुत्र विवेक निवासी ग्राम इमलिया, मुरैना निवासी युवक के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसआई कुलदीप मलिक ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हंै।