दहेज के भूखे भेड़ियों की घिनौनी हरकत, दुल्हन को बताया किन्नर किया निर्वस्त्र मायके के रास्ते में फेंका, शादी के दूसरे दिन ही मांगने लगे बाइक

आगरा दहेज समाज में एक कलंक बनता जा रहा है दहेज के भूखे भेड़िया हर रोज किसी न किसी की जान लेने में लगे हुए हैं आखिरकार ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए समाज में ऐसे लोग एक रोक की तरह फैले हुए हैं शादी के नाम पर मनमाने तरीके से पैसा और सामान लेने वाले और उसके बाद लड़कियों पर अनगिनत आरोप लगाकर उन्हें बेइज्जत करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए एक मामला ताज नगरी का है शादी के अगले ही दिन दहेज लोभी ससुरालियों ने दुल्हन को बाइक और अंगूठी के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मुंह दिखाई की रस्म के दौरान नवविवाहिता को किन्नर बता कर रिश्तेदारों के सामने निर्वस्त्र कर दिया, विरोध करने पर दुल्हन को मायके के पास रास्ते में छोड़ दिया। पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की है।

11 दिन पहले हुई थी शादी
थाना फतेहाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 11 दिन पूर्व 20 मई को इरादतनगर क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। युवती के अनुसार परिवार ने यथा संभव दहेज देकर बढ़िया दावत के साथ शादी की थी। शादी के अगले ही दिन पति, सास और देवरों द्वारा दहेज में बाइक और सोने की अंगूठी लाने का दबाव बनाया जाने लगा। दहेज न लाने की बात कहकर उसके साथ मारपीट की गई।

मुंह दिखाई में किन्नर बता करवाया निर्वस्त्र
पीड़िता नवविवाहिता का आरोप है कि 24 मई को परिवार में मुंह दिखाई की रस्म आयोजित की गई। तमाम रिश्तेदार घर भोजन पर आए थे, इसी दौरान ससुरालियों ने दुल्हन पर किन्नर होने का आरोप लगाया और जबरदस्ती कुछ पुरुष रिश्तेदारों व महिलाओं के सामने उसका परीक्षण करने के नाम पर उसे निर्वस्त्र कर दिया।

रास्ते में फेंककर भागे ससुराल जान
लड़की ने जब इस घटना का विरोध किया तो ससुराली जन उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए और मायके से पहले रास्ते में रोड किनारे फेंक कर चले गए राहगीरों ने उसके माता-पिता को सूचना दी मौके पर पहुंचे माता-पिता ने ससुराली जनों को फोन किया तो गाली गलौज देना प्रारंभ कर दिया पीड़ित माता-पिता ने अधिकारियों के दरबार में जाकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है आखिरकार ऐसे दहेज के भूखे भेड़ियों पर कब कार्यवाही होगी हर रोज मामले ऐसे ही सामने आते रहते हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R