खनन माफियाओं पर शिकंजा तीन गिरफ्तार
आगरा खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने खनन करने वाले आरोपियों और वाहनों को बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है लेकिन फिर भी खनन माफिया खनन करने से पीछे नहीं हट रहे पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने छापामार कार्रवाई की पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि राजस्थान बॉर्डर के पास पहाड़ी पर खनन का कार्य चल रहा है अवैध रूप से चल रहे कार्य पर पुलिस की छापेमारी कार्रवाई से हड़कंप मच गया मौके से खनन करने वाले डंपर पोकलेन और खनन में लिप्त तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो वहीं जेसीबी मशीन राजस्थान में प्रवेश कर चली गई मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही थी इस छापामार कार्यवाही में उप जिलाधिकारी ही मौजूद थे कार्रवाई के दौरान खनन करने वाले वाहन और 3 लोग गिरफ्तार किए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है