उन्नाव:- बढती ठंड से बचने के लिए चाय वितरण किया…
बढती ठंड से बचने के लिए चाय वितरण किया… ..
उन्नाव। भीषण शीतलहर एवं कड़ाके की ठण्ड के चलते अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की जिला इकाई ने शास्त्री पार्क तिराहे हरदोई पुल स्थित बजरंगबली मंदिर में राहगीरो एवं गरीबो को चाय का वितरण किया दोपहर 12 बजे से चाय वितरण जारी वही शाम 5 बजे तक चलता रहा। इस दौरान हजारो राहगीरो एवं गरीबो को चाय का वितरण की गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से महासभा के मा० प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रामगोपाल कुशवाहा, सचिव करूण कुशवाहा, अजय कुशवाहा, आशीष सिंह, महेन्द्र कुशवाहा, मनीष गुप्ता, लक्ष्मीकान्त तिवारी, अजीत प्रताप सिंह आदि ने सहयोग किया