सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने अपने आप को गोली मार ली है. बताया जा रहा है कि छुट्टी न मिलने की वजह से मानसिक तनाव में था, जिसके बाद कमांडो ने घातक कदम उठाया है.मौजूदा समय में कमांडो सीएम आवास पर तैनात था. घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस घटना का पुष्टि की है.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R