खंदौली क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों पर कब चलेगा एडीए का बुलडोजर

अवैध कॉलोनियों पर कब चलेगा एडीए का बुलडोजर

1 दिन बुलडोजर चलाकर भूल जाता है ए डी ए
उपजाऊ भूमि को किया जा रहा खत्म

युवान रेजिडेंसी बना रही लोगों को बेवकूफ

भूपेंद्र भारद्वाज मौत
आगरा ताज नगरी में उपजाऊ भूमि को नष्ट कर कॉलोनियां बनाई जा रही है अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों पर एडीए की नजर नहीं है वैसे तो एडीए की नजर हो या ना हो केवल नाममात्र के लिए कार्रवाई का झुनझुना बजाया जाता है मोटी रकम लेकर मामला शांत कर दिया जाता है और फिर कॉलोनी नाइजर मालामाल हो जाते हैं पिछले वर्ष कई अवैध कॉलोनियों पर एडीए का बुलडोजर चला लेकिन दूसरे दिन फिर कॉलोनियों के कॉलोनी नाईजरों द्वारा कॉलोनी तैयार कर ली गई और कुंभकरण की नींद में एडीए के अधिकारी सो गए एत्मादपुर तहसील में सैकड़ों अवैध रूप से कॉलोनियां बनाई जा रही है एत्मादपुर थाना बरहन खंदौली ट्रांस यमुना एत्माद्दौला क्षेत्र में ऐसी सैकड़ों कॉलोनियां बनाई जा रही है जो उपजाऊ भूमि को नष्ट कर तैयार की जा रही है कॉलोनी बनाने वाले लोगों के पास अधिकतर 143 नहीं है और नहीं एडीए की कोई अनुमति है जबकि नए आदेश में बताया गया है कि अब कॉलोनी बनाने से पहले एडीए की एनओसी लेना अत्यावश्यक हो गया है चाहे कोई भी क्षेत्र हो सभी जगह कॉलोनी बनाने के लिए एडीएसए अनुमति लेनी होगी उसके बाद ही कार्य होगा लेकिन दबंगई के बल पर दबंग लोग उपजाऊ भूमि को नष्ट कर कॉलोनी बनाने में लगे हुए हैं अदमापुर खंदौली बरहन में तो बाढ़ आ चुकी है कॉलोनी चारों तरफ बनाई जा रही है जिनके पास 1 43 तक भी नहीं है ऐसे अवैध कॉलोनियों की तरफ एडीओ की नजर नहीं पड़ती और अधिकारी कुंभकरण नींद में सोए हुए हैं गरीब लोगों को ठगा जा रहा है उन्हें आश्वासन दिया जाता है कि कॉलोनी बनाने के लिए सभी अनुमति हमारे पास है कोई भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी जब कॉलोनी बनाकर कॉलोनी नाइजर फरार हो जाते हैं तब गरीब लोग उनका पीछा करते हुए दिखाई देते हैं और दूसरी तरफ एडीए का बुलडोजर उस कॉलोनी पर चलता दिखाई देता है ताजनगरी में तमाम कॉलोनी नजरों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं जो अवैध रूप से संचालित की गई है तो वही a-dna सीट भी लगा दी हैं ग्राहकों को जाल में फंसा कर आवास देने का काम करते हैं लेकिन पैसा लेकर उन्हें आवास और जगह नहीं दी जाती हाल ही में तमाम लोगों पर मुकदमा दर्ज हुए हैं लेकिन इस क्षेत्र में तमाम कॉलोनी बनाई जा रही है जो अवैध रूप से हैं इन पर आखिरकार कब कार्यवाही होगी जलेसर रोड पर सुधा प्रॉपर्टी डीलर के नाम से कॉलोनी काटी जा रही है जिस पर पिछले वर्ष एडीए का बुलडोजर चलाता तो वही प्रकाश कोल्ड के पीछे भी ए कॉलोनी पर एडीए का बुलडोजर चलाया गया था 2 दिन पहले नंदलाल पुर के पास महारानी रेजीडेंसी पर भी एडीए का बुलडोजर चलाया गया अब सैकड़ों की संख्या में अवैध कालोनियां तैयार की जा रही हैं इन पर कब चलेगा बुलडोजर लेकिन दूसरे दिन बाउंड्री लगाकर तैयार कर ली गई फिर अधिकारियों ने आंख खोलकर नहीं देखी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R