आगरा के दवा बाजार में राजस्थान पुलिस की रेड, पकड़ी थीं नशीली दवाएं, संचालक को पकड़कर ले गई पुलिस,

आगरा फुव्वारा मार्केट में आज राजस्थान की पुलिस दवा कारोबारी अमित गुप्ता के यहां पहुंची। फुव्वारा मार्केट में अमित गुप्ता की आरएस मेडिकल के नाम से दुकान है। पुलिस ने जयपुर में बिना बिल के दवाएं पकड़ी थीं, उसमें नकली दवाएं और नशीले कफ सीरप थे। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने माल की सप्लाई आगरा के कारोबारी अमित गुप्ता का नाम बताया। राजस्थान पुलिस ने नाम-पते के आधार पर आरएस मेडिकल पर आज छापा मार दिया। सादा वर्दी में पहुंची पुलिस टीम का एक सिपाही दुकान पर ग्राहक बनर गया था और उसने दुकान से कप सीरप मांग। कारोबारी को नहीं पता था कि वह कोई पुलिस कर्मी है। उसने ग्राहक समझकर सीरप निकालकर पुलिस कर्मी को दे दिए। इसके बाद पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया। वहां पुलिस आगरा के थाना कोतवाली पहुंची। थोड़ी देर रुकने के बाद व्यापारी को अपने साथ जयपुर ले गई।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R