श्री राधे श्री राधे की गूंज से गुंजायमान वृन्दावन बना बेलनगंज

आगरा श्री आनंद बिहारी मंदिर कचौड़ा बाजार बेलनगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम दिवस पर बड़ी ही धूम धाम से वृन्दावन से आये पंडित कमल कांत पचौरी द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के साथ हवन महायज्ञ हुआ ।
सभी ने हवन यज्ञ पूर्णाहुति में हिस्सा लिया पूजा कर पुण्य कमाया । सत्कार योग कथा वाचिका पूज्या पं गरिमा किशोरी जी ने अनमोल बचन देकर सभी को अनुग्रहित किया।
सभी भक्तों ने झूम कर भगवान के भजनों पर नृत्य कर प्रभु की भक्ति की विशाल आरती के तत्पश्चात सभी भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया सभी भक्तों ने मिलकर गरिमा जी को विदा किया और प्रभु से कामना की जल्दी ही बिहारी जी की कृपा से पुनः कथा की जाये।
साथ ही इस पावन मौके विशेष सहयोग रहा संदीप तिवारी (लाला भाई )
शुभी , दीपाली खंडेलवाल, अन्विता मिश्रा राधा तिवारी लक्ष्मी वशिष्ठ, पूनम तिवारी, प्रीति यादव, चांदनी भोजवानी, सीमा दुबे, रजनी, कमलेश, रानो,मोना,कविता, चीना, माऊ,अंजलि ,सुधा, विभा, रीमा,मुस्कान, भव्या,पूजा बंसल,प्रियंका तिवारी, कुमुद उपाध्याय, मिली अग्रवाल,संगीता अग्रवाल, नीलू,ज्योति,मंजू,उषा, रितु,कविता,कंचन, सीमा शर्मा,श्यामवती,आदि

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R