खंदौली में शोहदे से परेशान किशोरी ने फंदे से लटक की आत्महत्या
आगरा। फिरोजाबाद के थाना एका के गांव नगला रति निवासी चंद्रपाल हाल निवासी दिनेश वाटर पार्क नाऊ की सराय थाना खंदौली हलवाई का काम करता है। चन्द्रपाल का आरोप है कि फिरोजाबाद के थाना एका के गांव दारोदा निवासी रुकमेश पुत्र निरोत्तम आए दिन सरेराह उसकी 16 वर्षीय पुत्री ममता के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करता था।जिससे परेशान होकर ममता ने कक्षा 10 की परीक्षा भी छोड़ दी थी। रुकमेश से परेशान होकर हम एका फिरोजाबाद से खंदौली के नाऊ की सराय दिनेश वॉटर पार्क के पास आकर रहने लगे। यहां भी आए दिन रुकमेश आकर बहन को परेशान करने लगा। जिससे तंग आकर गेट पर लगी ग्रिल से धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई प्रवीन ने रुकमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।