खंदौली में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

आगरा। सोमवार को आयोजित हुए इस विश्व पर्यावरण दिवस पर खंदौली के ग्राम नादऊ प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण को नियंत्रित रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। साथ ही पर्यावरण को लेकर शपथ ग्रहण कराई गई। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिल शर्मा, जयशंकर शर्मा, अलका सक्सेना, प्रधान शिव प्रशाद समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R