सिपाही की ट्रैफिक पुलिस ने निकाली हेकड़ी, दिखा रहा था रौब, पुलिस ने गाड़ी की सीज
आगरा रंगबाज सिपाही की ट्रैफिक पुलिस ने निकाली हेकड़ी,
कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगा दिखा रहा था रौब,
सीपी, एडीसीपी ट्रैफिक की आदेश पर पुलिस ने पकड़ा,
पिता को एसओजी में अधिकारी बता दिखा रहा था रौब,
पुलिस ने घेराबंदी कर सिपाही को गाड़ी समेत पकड़ा,
पुलिस ने गाड़ी की सीज, शीशों से उतारी ब्लैक फिल्म,
थाना रकाबगंज साईं की तकिया चौराहे का मामला…