मासूम की हत्या कर अलमारी में बंद की लाश, आरोपी गिरफ्तार
मासूम की हत्या कर अलमारी में बंद किया
पुलिस के साथ बच्ची की तलाश में लगा रहा आरोपी
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा 20 हजार रुपए आरोपी से किऐ बरामद
आगरा किराएदार ने ही किराएदार की बच्ची की हत्या कर उसे अलमारी में छिपा दिया परिजनों को जानकारी नहीं हुई परिजन बच्ची की तलाश में लगे रहे आरोपी भी उनके साथ बच्ची की तलाश करता रहा पुलिस को सूचना दी गई मुकदमा दर्ज कराया गया छानबीन में पुलिस लगी रहे आरोपी भी पुलिस के साथ उनका साथ देता रहा जब कुछ शक हुआ तो मामला खुलकर सामने आ गया घटना को किस तरह अंजाम दिया गया उसका खुलासा पुलिस ने किया
मामला थाना जगदीशपुरा के बोदला रोड स्थित एक मकान में किराएदार रहते हैं किराएदार अलग-अलग काम करते हैं एक महिला घरों में झाड़ू पहुंचे का काम करती है उसकी 9 वर्षीय मासूम घर में रहती है तो वहीं पड़ोसी किराएदार भी उसी मकान में रहता है उसका एक लड़का जिसने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे सुनकर सब हैरान हो गए महिला जब काम कर वापस घर लौटी तो उसकी मासूम बेटी नहीं दिखाई दी काफी छानबीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका शाम होने पर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा जिस व्यक्ति ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था वही व्यक्ति पुलिस के साथ मासूम की तलाश में भी लगा हुआ था जब कुछ पुलिस को शक हुआ तो उस व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और जांच प्रारंभ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया उस व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया पूरी घटना निकल कर सामने आ गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना करने के लिए घर में घुसा था तभी बच्ची ने देख लिया उसी समय आरोपी ने उसकी गर्दन को रस्सी से कसकर बांध दिया और उसकी मौत हो गई हत्या कर बच्ची के शव को रजाई में लपेट कर मकान में ही अलमारी के अंदर रख दिया और फरार हो गया पूरी घटना की तलाश में पुलिस लगी हुई थी तभी आरोपी ने पूरी घटना कब उड़ते हुए पुलिस को बताया पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है आरोपी के पास से चोरी के ₹20000 भी बरामद किए हैं घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया और भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर हंगामा करने लगे अधिकारियों को जानकारी होते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत किया आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है तो वही बच्ची का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है