एत्माद्दौला क्षेत्र में बेखौफ हुए जुआरी, रोजाना सजती है जुआरियों की महफ़िल, वीडियो वायरल

आगरा एत्माद्दौला क्षेत्र में बेखौफ हुए जुआरी, सड़क किनारे खुलेआम जुआ खेल रहे हैं जुआरी, रामबाग डिवीजन चौकी से चंद कदमों की दूरी पर रोजाना सजती है जुआरियों की महफ़िल,रामबाग सब्जी मंडी में खुलेआम जुआ खेलते हैं जुआरी ,फिकते है लाखों के दांव,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामबाग डिवीजन चौकी इंचार्ज सुशील पवार के संरक्षण में होता है जुआ,सूत्र बताते हैं कि जुआरियों से चौकी इंचार्ज को पहुँचती है महीनेदारी,चौकी इंचार्ज के द्वारा कार्यवाही के नाम पर की जाती है सिर्फ खानापूर्ति,दिनदहाड़े हार जीत की बाजी लगते हुए जुआरियों का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो रामबाग (सीतानगर) सब्जी मंडी का है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R