खंदौली में आमने सामने से बाइक टकराई दो की मौत दो गंभीर घायल
आगरा थाना खंदौली क्षेत्र के खंदौली एत्मादपुर रोड झरना नाला बहरामपुर के पास आमने सामने से दो बाइकों में टक्कर हो गई जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है_ उमाकांत निवासी केतकी थाना नारखी फिरोजाबाद एवं 2_ राहुल कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम ग़ालिब थाना पचोखरा फिरोजाबाद अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 83 बीए 27 60 से फिरोजाबाद से एत्मादपुर की तरफ जा रहे थे तथा 1_ रमेश पुत्र कालीचरण 2 _तोताराम पुत्र कर्ण सिंह निवासीगड ग्राम वासजोखि थाना खंदौली अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 80 एफएफ 3994 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से एत्मादपुर की तरफ से अपने घर आ रहे थे ग्राम बहरामपुर के सामने दोनों मोटरसाइकिलओ में टक्कर हो गई जिससे रमेश उम्र करीब 45 वर्ष। एवं राहुल कुमार उम्र करीब 18 वर्ष।उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई है l तोताराम उम्र करीब 55 वर्ष एवं उमाकांत उम्र करीब 35 वर्ष।गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार हेतु SN हॉस्पिटल एंबुलेंस से भेजा गया घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी खंदौली नीरज मिश्र एवं चौकी प्रभारी मुढी चंद्रभान सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया तो वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है