खंदौली के कस्बा सेमरा में पुलिस ने पकड़ा आंगनबाड़ी का पुष्टाहार
आगरा ब्लॉक खंदोली के कस्बा सेमरा में थाना खंदोली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अबरार की परचून की दुकान से चार कट्टे आंगनवाडी कार्यकत्री को गर्भवती महिलाओं को बच्चों को वितरण के लिए मिलने वाला दलिया और दाल का पुष्टाहार पकड़ा गया अबरार ने पुलिस को मौके पर बताया कि यह राशन सेमरा निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री कमलेश देवी पत्नी हसनवीर ने मुझे बेचा है मौके पर हसन वीर भी पकड़ा गया पुलिस ने राशन को ऑटो में रख कर दोनों आरोपियों के साथ थाना खंदोली ले गई लेकिन कुछ देर बाद राशन की जांच की कहकर दोनों आरोपियों को छोड़ दिया जिससे ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि पुलिस ने यह मामला रफा-दफा कर दिया है