खंदौली में पुलिस की शांति बैठक पांच पंच की बनेगी कमेटी, हर रोज थाने पर पक्ष विपक्ष के लोग दे रहे थे तहरीर
आगरा को दुनिया में मोहब्बत की नगरी के नाम से पहचाना जाता है लेकिन ताज नगरी में हर रोज खून खराबा देखने को मिलता है घर-घर में रंजिश फैली हुई है अपना ही खून अपने ही खून का प्यासा बन चुका है पुलिस भी परेशान हैं एक घटना का खुलासा नहीं कर पाती जब तक दूसरी घटना हो जाती है आखिरकार ऐसा क्यों है कुछ लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण घटनाएं बढ़ती चली जाती हैं लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि कुछ पुरानी रंजिश आगे बढ़ती जाती हैं इस कारण घटनाएं होती हैं लेकिन जब अपना ही खून अपने ही खून का प्यासा हो जाए तो उसमें रंजीत कैसी ताज नगरी में बाप बेटे की हत्या करा देता है बेटा बाप की हत्या करा देता है पत्नी अपने साथी के साथ मिलकर पति की हत्या करा देती है तो वही पति अन्य लोगों के साथ अपनी पत्नी की हत्या करा देता है आखिरकार खून खराबा होता रहता है इतिहास से लेकर अब तक ताज नगरी को मोहब्बत की निशानी के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां मोहब्बत नहीं जहर घुलता दिखाई देता है हर रोज घटनाएं देखने को मिलती हैं घटना होने के बाद गांवों में शहरों में आपसी रंजिश फैलती चली जाती है लोग पलायन करने को तैयार हो जाते हैं तमाम घटनाएं ऐसी हो चुकी है जिसमें लोग गांव छोड़कर पलायन कर चुके हैं शासन प्रशासन की तरफ से भी तमाम प्रयास किए जाते हैं लेकिन रंजिश रुक नहीं पाती ऐसा ही एक मामला थाना खंदौली क्षेत्र का है जिसकी हम पूरी कहानी आपको बताते हैं
महिला ने की थी आत्महत्या
थाना खंदौली के ग्राम नगला मट्टू में कुछ लोगों द्वारा महिला के साथ घटना को अंजाम दिया महिला और पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ थाने पर पहुंचा लेकिन थाने की पुलिस आंखें बंद कर बैठी थी और पीड़ित महिला और परिजनों को थाने से भगा दिया महिला ने आहत होकर घर जाकर आत्महत्या कर ली मामला गरमाने लगा तो सत्ताधारी विधायक और मंत्री अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तमाम कोशिशों के बाद मुकदमा दर्ज हुआ और एक दरोगा को निलंबित किया गया आरोपियों की धरपकड़ हुई और उन्हें जेल भेज दिया गया उसके बाद गांव में आपसी रंजिश प्रारंभ हो गई और हर रोज एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगने लगे ऐसा कोई दिन बाकी नहीं जाता किस गांव से थाने पर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर नहीं जाती पुलिस भी परेशान हो चुकी है
ब्राह्मण और जाटव समाज आमने-सामने
खंदौली के नगला मट्टू में ब्राह्मण समाज की महिला ने आत्महत्या कर ली थी जाटव समाज के लोगों पर आरोप था जिसमें आरोपियों को जेल जाना पड़ा दरोगा अर्जुन सिंह को निलंबित कर दिया गया अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो शायद महिला की जान नहीं जाती
पुलिस ने की दोनों तरफ कार्रवाई
हर रोज थाने पर दोनों समाज के लोगों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर देना प्रारंभ कर दिया उसे परेशान होकर पुलिस ने दोनों जातियों के लोगों को पाबंद कर दिया जिसमें बताया गया है कि सैकड़ों लोग शामिल किए गए हैं पुलिस को अनुमान था कि कहीं कोई बड़ी घटना न हो जाए और दोनों समाज आमने-सामने ना जाएं इसलिए पुलिस ने सभी को पाबंद कर दिया लेकिन फिर भी मामला शांत नहीं हुआ और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगना प्रारंभ हो गया
थाने पर पहुंची दर्जनों शिकायत
ब्राह्मण एवं जाटव समाज द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर दर्जनों शिकायतें पहुंची जिससे पुलिस परेशान हो चुकी इसके पीछे कुछ लोगों का कहना है कि चुनावी नेताओं की देन है चुनाव के समय कुछ लोगों ने वोट नहीं दिया तो एक दूसरे पर हाथ रखने लगे लेकिन अब जैसे मामला शांत हो चुका है और फिर आगे की चुनाव की तैयारी में कुछ नटवरलाल चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और एक दूसरे पक्ष को अपना वोट बैंक मानकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं अंदर ही अंदर नेता जातियों का साथ देने में लगे हुए हैं लेकिन सामने आने को तैयार नहीं होते कुछ चुनाव लड़ने वाले लोग ऐसे हैं जो सामने तो एक दूसरे समाज की बात करते हैं लेकिन अंदर अंदर बैठकर एक ही जाति को संरक्षण देते हैं
पुलिस ने बुलाई शांति बैठक
हर रोज शिकायत से परेशान पुलिस ने गांव में एक शांति बैठक बुलाई शांति बैठक में एसीपी एत्मादपुर रवि गुप्ता थाना प्रभारी नीरज मिश्रा एवं अन्य पुलिस मौजूद रहे ग्रामीणों द्वारा अपनी अपनी समस्या सामने रखी एसीपी रवि गुप्ता द्वारा समस्या का समाधान किया गया और कहा के पाबंद किए गए लोगों के खिलाफ अब कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि पुलिस भी अपनी कार्रवाई करती है अंदेशा था कि कुछ घटनाएं बढ़ने जाएं इसलिए लोगों को पाबंद किया है दोनों समाज के लोगों द्वारा अपने विचार रखे गए और पुलिस से अनुरोध किया कि 5 लोगों की कमेटी बनाकर समस्या का पहले समाधान कराया जाएगा उसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचेगा
दोनों समाज के 5 लोग रहेंगे कमेटी में
नगला मट्टू में शांति बैठक के दौरान फैसला हुआ कि दोनों जातियों के 5 लोग कमेटी में शामिल होंगे कोई भी मामला किसी भी जाति का सामने आएगा पहले 5 लोग उस समस्या को सुनेंगे उसके बाद पुलिस को सूचना देंगे हलका इंचार्ज 5 लोगों के नाम कमेटी में शामिल करेंगे जिससे कि एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप न लगे के इस कमेटी को एक ही समाज के कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा बनाई गई है
पुलिस का किया ग्रामीणों ने स्वागत
शांति बैठक के दौरान जब मामला दोनों पक्षों ने रखा और पुलिस ने आश्वासन दिया कि अब कोई कार्यवाही नहीं होगी तो ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहना कर पुलिस का स्वागत किया और सहयोग करने का भी अनुरोध किया कि कोई भी गांव में के अंदर घटना होती है तो ग्रामीण पुलिस का सहयोग करेंगे किसी भी जाति का मामला क्यों ना हो