खंदौली के प्राथमिक विद्यालय नादऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
आगरा। खंदौली के प्राथमिक विद्यालय नादऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिल शर्मा, जयशंकर शर्मा, अलका सक्सेना, प्रधान शिव प्रशाद समस्त स्टाफ मौजूद रहे।