वाराणसी:-*बच्चो ने बड़ो के मन को भाया खुब हंसाया नृत्य भी दिखाया

*बच्चो ने बड़ो के मन को भाया खुब हंसाया नृत्य भी दिखाया*

वाराणसी के नगरीय नाटक मंडली कबीरचौरा में सिटी प्राइड मोंटेसरी स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया गया

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जी. सी. त्रिपाठी, सीiनियर जोनल
पंडित रत्नाकर त्रिपाठी ( संगठन मंत्री भाजपा ) स्कुल चेयरमैन सैयद वकीउददीन , डायरेक्टर सैयद रजीउददीन, डिप्टी डायरेक्टर सैयद डिप्टी डायरेक्टर
आदि लोग मौजुद रहे ।

ने बताया कि आज हमारे स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के सामने पेश कर रहे हैं और वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम बच्चों के सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है।

और यह हम हर साल करवाते है
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है की बच्चो को पढाई के अलावा दुसरे क्षेत्र मे भी उत्साहीत और प्रोत्साहित करना है
और इसका असर बच्चो पर दिखता भी है।

इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे भाग लेकर एक्टिव होते है और बच्चो का दिमाग मजबूत होता है ।जो बच्चो के लिए बहुत अच्छा होता है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो की उम्र लगभग 3 साल से 15 साल हे । तथा लडके और लड़कियों ने कार्यक्रम के अलग-अलग हिस्सो में बराबरी से भाग लिया है।

और इसमें नाटक ड्रामा नृत्य गीत संगीत वाद्य यंत्र जैसा कार्यक्रम किया गया है जिसमें बच्चों ने बढ़कर भाग लिया है

और इस कार्यक्रम में सिर्फ स्कूल के बच्चों ने ही भाग लिया है कोई भी बच्चे बाहरी स्कूल के नहीं है
यह प्रोग्राम दो सिफ्ट मे चलना है। पहलें सिफ्ट का कार्यक्रम छोटे बच्चो का है। जो सुबह 10 बजे से लगभग 1 बजे तक चलेगा ।
और दुसरे सिफ्ट का कार्यक्रम -बड़े बच्चो का है जो 2 बजे से लगभग 5 बजे तक चलेगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R