नई नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन बच्ची को दिया जन्म पति ने पत्नी को रखने से किया इनकार मामला पहुंचा पुलिस तक

नई नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन बच्ची को दिया जन्म

 

पति ने पत्नी को रखने से किया इनकार मामला पहुंचा पुलिस

 

  1.  नोएडा शादी का इंतजार दोनों तरफ से होता है दुल्हन भी अपनी शादी का इंतजार करती है तो वही दूल्हा भी शादी का इंतजार करता रहता है लेकिन शादी के बाद दूसरे दिन ही अगर दुल्हन द्वारा बच्चे को जन्म दिया जाए तो फिर मामला अलग हो जाता है चारों तरफ सनसनी फैल जाती है आखिरकार ऐसा कैसे हो गया पति भी अचंभे में पड़ गया जब एक दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन बच्ची को जन्म दिया शादी की खुशियां मातम में बदल गई पूरे गांव में ढिंढोरा पीटने लगा मामला थाने तक पहुंचा पुलिस भी मामले को सुनकर अचंभे में पड़ गई शादी से पहले और शादी तक किसी को जानकारी नहीं हुई कि दुल्हन गर्भवती है शादी करने के बाद दुल्हन घर आ गई सभी रस्में पूर्ण हो चुकी महिलाओं द्वारा की गई सभी रस्में पूरी हो गई लेकिन किसी को कानो कान भनक नहीं लग सकी कि आखिरकार दुल्हन गर्भवती है दुल्हन ने जब बच्ची को जन्म दिया तो चारों तरफ चर्चाएं होने लगी दुल्हन का पति भी आसपास एक अजूबा बन गया सभी उससे पूछने लगे कि आखिरकार ऐसा कैसे हो गया मामला थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव का है: 5 महीने पहले शादी तय की गई क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से एक गांव की रहने वाली युवती से शादी तय की गई दुल्हन पक्ष और दूल्हा पक्ष दोनों खुश लड़का और लड़की की भी आपस में बात कराई जा रही थी शादी बड़े ही प्रेमपूर्व तय की गई दूल्हा पक्ष रविवार रात को बारात लेकर दुल्हन पक्ष के यहां शादी बड़े ही धूमधाम रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई दुल्हन अपने ससुराल पहुची मुंह दिखाई की रस्म शुरू हो चुकी थी सभी निवासी नई दुल्हन की मुंह दिखाई करने आने लगे तो वहीं दूसरी तरफ कान्हा फुसी शुरू हो गई मंगलवार को दुल्हन को जब पीड़ा शुरू हुई दूल्हे के घरवालों ने नई दुल्हन को पास किया, एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया, धीरे-धीरे-धीरे-धीरे, ये बात सारे गांव में चर्चा का विषय बन गई, दूल्हे ने अपनी दुल्हन को रखने से साफ इंकार कर दिया दुल्हन पक्षी को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह परिवारजनों के वहां पहुंचें दोनों पक्षों में काफी देर तक नोंकझोंक के बावजुद दूल्हा अपनी दुल्हन को साथ रखने के लिए तैयार नहीं है, मामला कोतवाली पहुंच गया जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा काफी लम्बे विचार विमर्श के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R