वाराणसी:- गाँव के विकास कार्यो में बाधक बन रहे है भु-माफिया*—-ग्राम प्रधान

*गाँव के विकास कार्यो में बाधक बन रहे है भु-माफिया*—-ग्राम प्रधान

वाराणसी—- डुमरी गांव के ग्राम प्रधान छोटेलाल पटेल ने अपने गांव के विकास के कार्यों के बारे में बताया कि उन्हें 7 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था जिस पर काम चल रहा है और शौचालय बनवाने का लक्ष्य 360 था । जो पूरा हो चुका हैं सभी 360 शौचालय पुर्ण रूप से बन चूके है ।और सभी शौचालय व आवास
मानक अनुसार बन रहे हैं

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गाँव में स्वच्छ पेयजल के लिए बजट बन गया है विश्व बैंक द्वारा दो महिने में काम हो जायेगा गाँव मे स्वच्छ पेयजल के लिए टंकी बनना शुरू हो जायेगा।

ग्राम प्रधान छोटे लाल पटेल का यह भी कहना है की डुमरी गाँव में बच्चियों को स्कुल जाने मे काफी समस्याएँ आती है फिर वो चाहे ग्रेजुएशन की हो या फिर हाईस्कूल की , परंतु स्कुल जाने मे उन्हे बहुत समस्याए आती है ।

हालांकि इनके लिए हमारे पास जमीन उपलब्ध हैं यदि उसपर कोई शासनिक विधालय जैसे हाईस्कूल, इंटर कॉलेज या फिर डीग्री कालेज बन जाए तो डुमरी गाँव की आधी समस्या दूर हो जायेगी।

मिडिया से बात करते हुए डुमरी गाँव के ग्राम प्रधान ने जिक्र किया की गाँव के एक जमीन पर भु-माफियाओं का कब्जा है जो लगभग बारह बिगहा दो बिस्सा है ।जिस पर कुछ भुमाफिया जबरन कब्जा करना चाह रहे है।
जबकि जमीन गाँव सभा के नाम से है ।

साथ ही उन्होंने बताया की गाँव मे ना तो कोई स्वास्थय केन्द्र है और ना ही आँगनबाड़ी केंद्र है ।
यदि यह सभी केन्द्र गाँव में बन जाए तो गाँव के लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा। तथा डुमरी गाँव को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गोद लिया गया है ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R