पति ने फोन पर पत्नी को दी तीन तलाक*
*पति ने फोन पर पत्नी को दी तीन तलाक*
महराजगंज।बरगदवा थाना क्षेत्र के एक पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। तलाक देने से पहले ही पति ने पत्नी से दुधमुहे बच्चे को छिन लिया। बुधवार को पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
नेपाल के भैरहवा निवासी नबेहन निशा ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। बताई कि महराजगंज के बरगदवा थाना क्षेत्र के खैरहवा जंगल निवासी जाहिद पुत्र हदीश से 11 मई 2015 को हुई थी। उसने आरोप लगाते हुए बताया है कि शादी के बाद से ही पति के साथ ससुराल वाले उत्पीड़न करने लगे। करीब दो माह पूर्व पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से खदेड़ दिया। फोन पर इसकी जानकारी अपने पिता इसहाक को दिया। नेपाल से हमारे पिता हमारे ससुराल आए तो हालचाल पूछने के बजाय पति और ससुराल वालों ने पिता को भी मारपीट दिया। इसकी सूचना 100 पर दी गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। सुलह समझौते के बाद ससुराल चली गई। एक सप्ताह बाद फिर पति के साथ ससुराल के सदस्यों ने मेरे दुधमुहे बच्चें को छिन लिया और मारपीट कर घर से बाहर कर दिया। ससुरालियों के डर से मायके चली गई। फोन पर बोला तीन बार तलाक एक माह पूर्व मेरे पति जाहिद ने फोन पर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर छोड़ दिया। इसकी सूचना बरगदवा पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस न तो दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है और न तो उसके दूधमुहे बच्चे को दिलाया। उन्होंने एसपी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही दूधमुंहे बच्चे को दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता के साथ के इरशाद, आरीफ, असदुल्लाह और जैनब सहित कई लोग शामिल रहे।