बाइक चोरो को किया गिरफ़्तार चोरी की बाइक बरामद

बाइक चोरों को किया गिरफ्तार चोरी की बाइक बरामद आगरा चोर लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हर रोज चोर लुटेरे घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं रोड पर चलने वाले लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है मोबाइल लूट चैन लुटेरे बाइक लुटेरे बाइक चोर हर रोज घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं पुलिस घटना का खुलासा करती है उससे पहले अनेकों घटनाएं घट जाती हैं थाना रकाबगंज पुलिस ने बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल एक स्कूटी बरामद की है जिला अस्पताल के अंदर से मरीजों के तीमारदारों की बाइकों को चोरी कर ले जाते थे गैंग के तीनों सदस्य धौलपुर राजस्थान के बताए गए हैं पुलिस के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं काफी समय से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे पुलिस इन बाइक चोरों के पीछे लगी हुई थी काफी मशक्कत के बाद सफलता हाथ लगी है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R