गुरु पूर्णिमा पर गायत्री मंदिर में उमड़ी भीड़ पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आगरा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्मस्थली आवल खेड़ा में गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से ही लोगों का आना प्रारंभ हो गया सुबह 5:00 बजे से ही हवन प्रक्रिया शुरू हो गई दूरदराज से भक्त लोग सुबह से ही आना प्रारंभ हो गए थे भारी भीड़ को देखकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष बरहन राजीव कुमार एवं चौकी प्रभारी आवल खेड़ा प्रशांत सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं हवन पूजन और मंदिर में किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले भीड़ को एकत्रित एवं लाइन से आने के लिए महिला पुलिस को लगाया गया है सुबह से वीराना प्रारंभ हो गई तो वहीं पुलिस ने अपनी ड्यूटी भी संभालना प्रारंभ कर दिया सड़क पर जाम की स्थिति न हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए भीड़ को देखते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ी भी बुलाई गई है मंदिर में लगभग 20 से 30000 लोगों की भीड़ गुरु पूर्णिमा के दिन एकत्रित होती है सुबह से आना प्रारंभ हो जाता है हो जैसे जैसे हवन और दर्शन कर लोग चले जाते हैं गुरु दीक्षा के लिए अलग व्यवस्था की गई है जो भक्त लोग गुरु दीक्षा लेते हैं उन्हें गुरु दीक्षा दी जाती है भोजन व्यवस्था की भोजनालय में अलग व्यवस्था है जिसमें एक साथ बैठकर लगभग सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं गायत्री मंदिर विश्व विख्यात है पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य को दुनिया में जाना जाता है आवल खेड़ा के रहने वाले पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य दुनिया में जाने पहचाने जाते हैं गायत्री मंदिर ट्रस्ट दुनिया में हर जगह जिले स्तर पर मिल जाएगा देश विदेश की बात करें तो वहां पर भी गायत्री मंदिर की स्थापना तमाम जगहों पर की गई है पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के देह त्यागने के बाद उनके दमाद प्रणाम पांडेय जी इस ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं आवल खेड़ा तीर्थ स्थल बन चुका है जहां हर रोज सैकड़ों लोग आते हैं गुरु पूर्णिमा के दिन तो कई हजारों की भीड़ देखने को मिलती है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R