महिला की गोली मारकर हत्या आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

  • महिला की गोली मारकर हत्या

गांव के ही युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर रह रही थी महिला

 

3 वर्ष पहले हुई थी शादी तलाक देकर आ गई थी मायके

 

गांव में हो चुकी थी कई बार पंचायत

 

आगरा मोहब्बत की नगरी में खून खराबे का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हर रोज अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं आमला थाना खंदौली क्षेत्र के गांव तान घड़ी का है एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है मामला थाना खंदौली के गांव घड़ी निवासी ख्यालीराम कुछ वर्षों पहले दूध का काम करता था दूध का काम करते-करते गांव की युवती सुधा नाम की थी जिससे प्रेम प्रसंग चलने लगा 3 वर्ष पहले उसकी शादी हो गई लेकिन शादी के बाद युवती तलाक देकर मायके चली आई माइक के में झाली राम से प्रेम प्रसंग के चलते दोनों घर छोड़कर फरार हो गए और कोर्ट मैरिज कर कुछ समय पहले गांव में रहने लगे गांव का लड़का और लड़की होने के कारण एक ही समाज के चलते सभी नाराज थे कई बार गांव में पंचायत बैठी लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ इसी बात को लेकर महिला के परिजन नाराज से कुछ लोगों के अनुसार बताया गया के लड़की से और लड़का से कहा गया था कि गांव छोड़कर कहीं दूसरी जगह रहने लगे लेकिन एक दूसरे गांव में ही रहने को राजी थे लगभग 20 दिन पहले लड़की के परिजनों ने किसी तरह राजी कर लिया और लड़की को लेकर अपने घर चले गए और फिर आना जाना प्रारंभ हो गया ख्यालीराम के परिजनों ने बताया कि सोमवार करीब 5:00 बजे सुधा घर से दवा लेने के लिए मुड़ी चौराहे गई थी वापस लौटते समय गांव के नजदीक पीपल का पेड़ है वहां से उसको मारा पीटा फिर गोली मारकर हत्या कर दी गांव के खरंजा पर हत्या की गई महिला की हत्या करने के बाद आरोपी युवक के घर पहुंचे और युवक घर नहीं मिला काम करने गया तो परिजनों को डराया धमकाया करने के बाद आरोपी फरार हो गए परिजनों ने बताया कि ख्यालीराम के चार भाई हैं जिसमें एक भाई कैंसर पीड़ित है जो घर में ही बीमार पड़ा हुआ है दोनों की स्थिति खराब है हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है आरोपी घर पर ताला डालकर फरार हो चुके हैं महिला की 3 वर्ष पहले दाऊजी क्षेत्र में शादी हुई थी जहां तलाक होने के बाद गांव के ही युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर रहने लगी गांव में शांति बनी हुई है पुलिस पूरे गांव में तैनात है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R