बुजुर्ग महिला को बनाया युवक ने हवस का शिकार
बुजुर्ग महिला को बनाया युवक ने हवस का शिकार
शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है
आगरा हवस के भूखे भेड़िया आगे पीछे कुछ नहीं देखते कि आखिरकार किसकी कितनी उम्र है तमाम मामले ऐसे हैं जहां बच्चियों को हवस का शिकार बनाया गया है अब तो हवस के भूखे भेड़िया वृद्ध महिलाओं को भी नहीं छोड़ रहे ताज नगरी में युवक ने एक विकलांग 80 वर्षीय महिला को अपने हवस का शिकार बनाया और मौके से फरार हुआ मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच पहुंच गई परिजनों का आरोप है कि पीआरवी पुलिस ने वहशी युवक को पकड़ने के बाद भी छोड़ दिया क्षेत्र में रोष व्याप्त है थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की घटना है रात्रि मैं पड़ोस के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने नशे की हालत में घुस कर 80 वर्षीय विकलांग बुजुर्ग महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया आरोपी को छोड़ दिया गया है बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के घर में कोई नहीं था महिला अकेले घर में रहती थी और पैरालिसिस, नाम की बीमारी का शिकार थी जिसे अमतौर में लाकवा भी कहते हैं, इस करण बोल भी नहीं पाती थी इसी बात का फ़ायदा उठा कर आरोपी ने बुज़ुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया पुलिस से शिक़ायत खुद आरोपी के बड़े भाई ने की है आरोपी को छोड़ दिया गया पुलिस की कार्य प्रवृत्ति पर भी सवाल खड़ा हो गया है थाना अध्यक्ष एत्माद्दौला ने बताया कि इस मामले की जानकारी थाना पुलिस को नहीं है 112 डायल पीआरवी पुलिस पर परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए हैं पूरी जांच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी