लंबे समय से हत्या में वांछित चल रहे दोनों अभियुक्त, गिरफ्तार* 

लंबे समय से हत्या में वांछित चल रहे दोनों अभियुक्त, गिरफ्तार* 

 

*माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार एक अभियुक्त की हो चुकी थी एकदिन पहले, कुर्की*

 

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर के निर्देशन में एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रथम मनीषा सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह व उनकी टीम के पुलिसकर्मियों वरिष्ठ उपनिरीक्षक हिंदवीर सिंह, उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी (केला भट्टा) इमाम जैदी, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, सिपाही अशोक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह 11 बजे के लगभग हापुर तिराहे से लंबे समय से मुकदमा अपराध संख्या 959/17 धारा- 147, 34, 120बी, 302/हत्या के अभियोग में माननीय न्यायालय से वांछित चल रहे दोनों अभियुक्तो यासीन पुत्र महमद जान निवासी इस्लामनगर केला भट्टा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद, आजम पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया। बता दें कि माननीय न्यायालय दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस को कुर्की के आदेश दिए हुए था। गौरतलब यह है कि इनमें से एक अभियुक्त के घर की कुर्की माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार थाना कोतवाली पुलिस एकदिन पहले कर चुकी है। इनके अपराधिक इतिहास की बात करें तो उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास आदि धाराओं के 3 अभियोग थाना कोतवाली में पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर इन्हें जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R