झाँसी मऊरानीपुर के ग्राम भडरा मैं विद्युत करंट लग जाने से मौत

झाँसी:-  मऊरानीपुर के ग्राम भडरा मैं विद्युत करंट लग जाने से धूराम पुत्र आसाराम 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो जाने पर ग्रामीणों ने झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग भडरा पर ट्रैक्टर में शव रख कर शाम 6:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक जाम लगा रहा सूचना पर प्रशाशसन मोके पर पहुचा बामुश्किल विद्युत विभाग के आश्वासन के बाद डेढ़ घंटे बाद जाम खोला गया। जिससे रॉड के दोनों तरफ एक किलोमीटर से अधिक खिलारा से लेकर धायपुरा मोड़ तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे मुसाफिर काफी परेशान होते रहे। जाम के आधे घंटा बाद पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की जिससे विद्युत एसडीओ शैलेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि सोमवार तक मृतक के परिवार को एक लाख तथा जांच होने के बाद एक लाख रुपया कुल दो लाख रुपया दिये जाएंगे। तथा खराब लाइन के तार बदले जाने के बाद के आश्वासन पर जाम खुला गया। इससे पहले विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी करते हुए जेई एवं संविदा कर्मचारी लाइनमैन को हटवाया जाने की मांग की। जिससे एसडीओ ने कार्रवाई की बात कही। तब कहीं बामुश्किल जाम खुल सका। जाम मैं कई बीमार व्यक्ति भी फंसे रहे। जाम को खुलवाने के लिए ए के सिंह तहसीलदार, कोतवाल आशीष मिश्रा, SDM तथा चौकी प्रभारी दिनेश अवस्थी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया तब कहीं बामुश्किल जाम खुल सका जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R