आगरा चोरी की वारदातों को रोकने के लिए क्षेत्रीय पुलिस ने चलाया अभियान
आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में बढ़ रही वाहन लूट की वारदातों को रोकने और वाहन लुटेरों पर शिकंजा कसने के लिए क्षेत्रीय पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान में खेरागढ़ पुलिस को सफलता हाथ लग गयी। क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भिलावली रोड पर भानु प्रताप के ट्यूबल पर घेराबंदी कर अन्तर्राजीय गैंग के 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी साथी भागने में फरार हो गये जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिये हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से असलाह और लूट के वाहन बरामद किये है जो इस प्रकार है –
एक पोनिया 315 बोर का
एक तमंचा 315 बोर का
12 जिन्दा कारतूस 315 बोर के
4 लूट की मोटर साइकिल
1 लूट की मोटर साइकिल जिसके पार्ट्स अलग अलग थे।
प्रेसवार्ता के दौरान एस पी वेस्ट अखिलेश नारायण ने बताया कि काफी दिनों से इन लुटेरों की तलाश की जा रही थी। इस अन्तर्राजीये वाहन लुटेरे गैंग ने कई वारदातो को अंजाम दिया था जिसमे एक गोली मारकर बाइक लूटने की वारदात भी लुटेरों ने स्वीकार की है।
एस पी वेस्ट ने बताया कि इनका एक साथी लूट के वाहनों के सारे पार्ट्स निकालकर बेच देते थे और लूट में चोरी की मोटर साइकिल की नंबर प्लेट चेंज कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है वहीं फरार लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।