Breaking: युवक की सिर कुचलकर हत्या, पुलिस चौकी के पीछे मिला शव
Breaking:
युवक की सिर कुचलकर हत्या, पुलिस चौकी के पीछे मिला शव
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह हुई, जब राहगीरों ने उसका शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने साथ ही मृतक की शिनाख्त कर ली। पुलिस को मौके से खाली शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
ये है मामला
थाना शाहगंज सराय ख्वाजा खेरिया मोड़ पुलिस चौकी के पीछे खेत में लाश मिली है। व्यक्ति का नाम मुबारक अली उर्फ बबलू है, जिसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई। युवक जयपुर में बेल्डिंग का काम करता था, शुक्रवार रात को पैसे लेकर जयपुर से लौट कर घर आया था। आगरा के लिए रास्ते में पत्नी से फोन पर भी बात की थी। उसके बाद वह सुबह तक घर नहीं आया।
मिला शव
सुबह के समय उसका शव पुलिस चौकी के पीछे मिला। राहगीरों की सूचना पर सीओ लोहामंडी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मृतक के परिवारीजन भी वहां आ गए। युवक के शव को देखकर उनमें कोहराम मच गया। उधर मौके से पुलिस को शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ लोहामंडी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हत्या क्यों की गई, इसके कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सकें हैं।