फिरोजाबाद  सिरसागंज में  दर्दनाक हादसा,दस,,लोगों की मौत

फिरोजाबाद 

 

सिरसागंज में  दर्दनाक हादसा,दस,,लोगों की मौत

 

फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के NH 2 हाईवे स्थित सोथरा चौराहे पर  टेंपो और  वैगनआर कार पर गिरा ट्रक, दोनों में सवार लगभग 10  लोगों की मौत हो गई हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई लोगों ने और पुलिस ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य जारी किया और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया मृतक लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R