आगरा थाना खंदौली दो ट्रकों की भिड़ंत
आगरा थाना खंदौली दो ट्रकों की भिड़ंत में कई लोग घायल आगरा थाना खंदौली के आगरा जलेसर रोड पर स्थित झरना नाला पुल पर आमने सामने से दो ट्रकों की टक्कर मैं कई लोग घायल हो गए ट्रक में बैठी सवारी केबिन में फंस गई घंटो मशक्कत के बाद कट्टर से ट्रक को काटकर सवारियों को बाहर निकाला सवारियों के पैरों में गंभीर चोट आई थी कई थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया और के गांव के लोगों ने बचाव कार्य किया गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई एक्सटेंट इतना भयंकर था कि देखकर यह मालूम हो रहा था कि शायद ही कोई जिंदा बचा होगा सीओ एत्मादपुर फोर्स के मौके पर पहुंचे और घायलों को Asian उपचार के लिए भिजवाया घायल लोग जिला हाथरस तहसील सादाबाद के नगरा जसोदा के बताए जा रहे हैं 5 घंटे बाद क्रेन से ट्रकों को पुल से हटाया गया तब जाकर रोड साफ हुआ और यातायात प्रारंभ हुआ