पकड़ा गया पशु तस्कर* *सहजनवा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा के पास पकड़े गए गाय और बछड़ा*
*पकड़ा गया पशु तस्कर*
*सहजनवा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा के पास पकड़े गए गाय और बछड़ा*
सहजनवा थाना अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया सुबह तेनुवा टोल प्लाजा के पास गश्त के दौरान फैजाबाद की तरफ से आ रही ट्रक मैं लदा गाय और बछवा जो बिहार जा रहे थे। साथ मे एक खलासी एक कारोबारी पकड़ा गया पुलिस कार्रवाई में जुटी।