आगरा आम आदमी पार्टी ने बिजली दरों को लेकर हस्ताक्षर कराएं
आगरा आम आदमी पार्टी ने बिजली की दरों को लेकर जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया और सरकार की कमाई को जनता के बीच रखा टोरेंट से मिलकर सरकार कितना फायदा उठा रही है इस बात को भी लोगों को समझाया आज दिनांक 8-1-18 को आम आदमी पार्टी आगरा ने सरकार द्वार बिजली के दाम बढ़ोत्तरी के विरोध में शहर में अलग-अलग स्थानों पर करा गया सर्वे और जनता को दिल्ली में मिलने वाली सस्ती बिजली के बारे में भी बताया ।
आज जगदीशपुरा तथा टेडी बगिया में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोगों की राय ली गयी जिसमें सभी ने दिल्ली की तरह सस्ती बिजली की बात कही और माना की उत्तर प्रदेश और आगरा में तो सरकार ही टोरंट के साथ लूट करा रही है ।
आज के कार्यक्रम में कपिल वाजपेयी ,डा बी डी खान, राकेश शर्मा ,विजेता शर्मा ,प्रियंका शर्मा, डौली मिश्रा ,रीटा गुप्ता रामकुमार ,रामसेवक धाकरे, योगेश , बबलू ,फरमान, इरफान हसन, ऊदल खान के साथ सफल अभियान चलाया गया ।