नैनीताल वन विभाग के 25 आरोपियों को जेल
नैनीताल एवं सत्र न्यायालय नैनीताल ने सन 2003 में हल्द्वानी में 2 करोड 36 लाख 122 रू के खनिज चोरी के मामले में वन विभाग के 25 अरोपियो को आज शाम नैनीताल जेल भेज दिया है। वन खनिज की चोरी के मामले में वीजिलेन्स द्वारा वन विभाग के 32 कर्मचारीयो को आरोपी बनाया गया था, जिनपर जाॅच के दौरान आरोप साबित भी हुए थे। आज उनमें से कुल 25 आरोपियो ने नैनीताल जिला व सत्र न्यायालय में आत्मसर्मपण किया जिन्हें जमनातियों के सत्यापन नहीं होने के कारण जेल भेज दिया गया ।