खेरी अवैध तमंचा की फैक्ट्री पकड़ी तीन लोग गिरफ्तार

खीरी शासन द्वारा  अपराध को खत्म करने के लिए  अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अपराधी अपराध.मे.प्रयोग होने बाले.हथियार बनाने. बाले.हररोज. कही न कही.अपने कार्य में सफल होते हे.लेकिन पुलिस भी उन्हें पकडऩे मे.पीछे नहीं है.कोतवाली मोहम्मदी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण तथा कारतूस बरामद किया गया पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में बन रहे अवैध हथियार की फैक्टरी पर छापा मारा जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने ब आधा बने हथियारों का जखीरा बरामद किया साथ ही बनाने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R