आगरा आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय बैठक संपन्न
आगरा,
आयुक्त की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों, एन्टी भू-माफिया तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
आयुक्त के0 राममोहन राव की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों, एन्टी भू-माफिया तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कर एवं करेत्तर राजस्व की बैठक में आयुक्त ने क्षेत्र में भ्रमण की निरीक्षण आख्या फोटो सहित नही भेजे जाने के दृष्टिगत कहा कि इससे प्रतीत होता है अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर नहीं निकल रहे हैं। उन्होेंने कहा कि नियमित रुप से क्षेत्र भ्रमण किया जाये और निरीक्षण आख्या फोटो सहित उन्हें उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने जनपद मैनपुरी की तहसील भोगाॅव के अपने निरीक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां पर 10 साल से जी0पी0एफ0 पास बुक मंे अंकन नहीं किया गया, यह स्थिति असंतोषजनक है।
आयुक्त ने नगर निगमों की समीक्षा के दौरान अतिक्रमण हटाने तथा सफाई व्यवस्था की स्थिति की जानकारी करने के साथ उन्होंने एक माह के भीतर किये गये उल्लेखनीय कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मण्डल के अधिकतर जनपदों में वादों के अधिकतर मामलों का निस्तारण अधम पैरवी से खारिज करने तथा एकपक्षीय निस्तारण करने पर गुणदोष के आधार पर वादों के निस्तारण के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में उन्होंने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के भी निर्देश दिये। जनपद मथुरा में परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य ठीक प्रकार से न किये जाने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की तथा आर0टी0ओ0 आगरा को निर्देश दिये कि वे मण्डल के जनपदों मेें सप्ताह वार भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित कर प्रवर्तन कार्यों की गहन समीक्षा करें, ऐसा न करने पर उनका वेतन काटने की कार्यवाही की जायेगी।
आयुक्त ने एन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित मण्डलीय टास्क फोर्स की बैठक का कार्यवृत्त वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश के साथ ही सम्पत्ति रजिस्टरों की तैयारी की समीक्षा की। उन्होेंने मण्डल के सभी जनपदों से अपेक्षा की गयी कि सभी विभागों से यह प्रमाणपत्र लेें की उनकी विभागीय भूमि पर कोई कब्जा/ अतिक्रमण नहीं है।
आयुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों सहित सभी को निर्देशित किया कि वे राजिस्टर पूरा करते हुए आगामी 15 तारीख तक प्रमाणपत्र की सूचना आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित पाठक ने कहा कि एन्टी भू-माफिया मामलों में जनता से भी फीडबैक लिया जाये।
शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निरोधात्मक कार्यवाही करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शस्त्र की दुकानों से कारतूस बिक्री की रिपोर्ट नियमित रुप से प्राप्त किया जाये। दुर्घटनाओं के दृष्टिगत ओवर लोडिंग वाहनों का चालान सुनिश्चित किया जाए तथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री राजा श्रीवास्तव ने कहा कि बीयर की दुकानों में ग्रिल लगाये जाने के साथ ही साथ सेफ्टी, सिक्योरिटी व सर्विलाॅन्स की व्यवस्था करायी जाय।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक राजा श्रीवास्तव प्रभारी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादंड, जिलाधिकारी मथुराश्र्वज्ञराम मिश्र, जिलाधिकारी मैनपुरी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्अमित पाठक, मण्डल के सभी पुलिस अधीक्षक, अपर आयुक्त प्रशासन श्अनिल कुमार यादव, नगर आयुक्त आगरा श्री अरुण प्रकाश, मण्डल के सभी नगर आयुक्त, वी0सी0 वृन्दावन-मथुरा विकास प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।