आगराआयुक्त ने 65 अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए आदेश

आगरा,
विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक मेें आयुक्त ने स्पष्टीकरण व वेतन रोकने के दिए निर्देश
आयुक्त ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आगरा में अच्छा कार्य होेने पर मुख्य विकास अधिकारी की प्रशन्सा की।
      आयुक्त श्री के0 राममोहन राव की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एम्बुलेन्स सेवा की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, टीकाकरण, छात्रवृत्ति योजना, पेंशन वितरण, सड़कों का निर्माण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, जिला व राज्यमार्गों के अनुरक्षण की स्थिति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, कुपोषण मुक्त ग्राम, तथा खाद् एवं बीज की उपलब्धता आदि मदों में की गयी उपलब्धि की गहन समीक्षा की गयी।
      बैठक में आयुक्त ने ऐसे अधिकारी जो क्षेत्र भ्रमण नहीं किए, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए कि क्यों न उनका वेतन रोका जाये। ऐसे अधिकारियों में 21 मण्डल स्तरीय अधिकारी व 44 जनपद स्तरीय अधिकारी शामिल हैं। उन्होने मण्डल के सभी विकास खण्डों का माह में 1 बार अवश्य निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक माह में कम से कम 3 विकास खण्डों का अवश्य निरीक्षण करें।
     आयुक्त ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जनपद आगरा में अच्छा कार्य होेने पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ की प्रशन्सा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा तैयारी के साथ बैठक में न आने पर एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश दिएं। इस दौरान जिलाधिकारी मथुरा श्री सर्वज्ञराम मिश्रा द्वारा जनपद मथुरा में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की स्थिति ठीक न होने की स्थिति से अवगत कराने पर आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि वे मथुरा में कैम्प करके स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण, स्कूल व आगंनवाड़ी केन्द्रों में टाईल्स लगाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी 20 जनवरी तक निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
     बैठक में आयुक्त ने पेयजल की उपलब्धता के दृष्टिगत स्थायी रुप से खराब हैण्ड पम्पों को ठीक कराने के निर्देश दियें । उन्होने बैठक में नलकूप विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
     आयुक्त ने जनपद आगरा में ’’वार रुम’’ की प्रगति की समीक्षा के दौरान रजिस्टर में विकास खण्ड बिचपुरी के गाँव अंगूठी के विनोद कुमार सोलंकी के अंकित मोबाईल नम्बर पर सीधे वार्ता कर इस बात की पुष्टि की, कि उनका नाम सही दर्ज है। उन्होंने श्री सोलंकी से सफाई कर्मी, लेखपाल व पंचायत सचिव के बारे में भी पूछताछ की, जिस पर उन्होंने अवगत कराया गया कि सफाई कर्मी डेढ़ माह से नहीं आ रहा है और लेखपाल भी कम आते है। जिस पर आयुक्त ने सफाई कर्मी व लेखपाल का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मण्डल के ऐसे लेखपाल जो डायरियों में नाम व फोन नम्बर अंकित नहीं कर रहें है। उन्हें ग्राम वासियों के नाम व फोन नम्बर अंकित कराने के भी निर्देश दिए।
      बैठक में आयुक्त ने मण्डल में अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों का राशन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में पाया कि अभी तक मण्डल मेें चिन्हित अति कुपोषित बच्चों के परिवारों की कुल संख्या 6 हजार 358 के सापेक्ष कुल बने राशन कार्डो की संख्य 3 हजार 718 है। इस पर उन्होंने विशेषकर फिरोजाबाद व मथुरा में तत्काल प्रगति लाने के निर्देश दिये।
     बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आगरा श्री रविन्द्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री प्रदीप कुमार, जिलाधिकारी मथुरा श्री सर्वज्ञराम मिश्रा, संयुक्त विकास आयुक्त श्री राधेश्याम, मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी तथा श्री प्रखर श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
——–

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R