मथुरा के अखाड़ो के लिए खुश खबरी कराया जाएगा उनका विकास
मथुरा :- दिनांक 24/11/2017 को साम 6 बजे अखाडा शिवशक्ति मथुरा पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्य्क्ष बड़े भाई श्री दयाशंकर जी लाजपत नगर स्थित अखाडा शिव शक्ति पर आये सभी युवा पहलवानो से मुलाकात की अखाडा संचालक खेलगुरु बृजरत्न अशोक पहलवान जी ने उनका पटुका माला पगड़ी और तस्वीर भेट कर सम्मान किया उन्होंने कहा बृज प्राचीन काल से मल्ल विधा का केंद्र रहा है यहाँ अखाड़े बहुत है इनका विकाश सरकार द्वारा कराया जायेगा । इस अवसर पर राजकुमार सिंह , भानु शर्मा, अनिल ठाकुर , सीएम पहलवान , शेखर पहलवान , श्याम कान्हा जयभगवान ऋतिक कुलदीप योगेश जयपाल डॉ हरी चन्द केदार खलीपा उम्मेद पहलवान आदि उपस्थि थे ।।