मथुरा मंदिरों पर नहीं होगा किसी का अधिकार

मथुरा मंदिरों पर नहीं होगा किसी का अधिकार अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा और राजनीतिक पार्टियों ने गोवर्धन के मन्दिर अधिकरण के विरोध में तीनों मन्दिरो के सेवायतों को दिया अपना समर्थन

तीनो मन्दिरो के सेवायतों के साथ मिलकर स्पेशल एलो राजेश प्रजापति को दिया ज्ञापन

हर हाल में नही होने देंगे मन्दिरो को अधिकरण

मथुरा के गिरिराज धाम गोवर्धन के सरकार द्वारा तीन मन्दिरो को अधिकरण को लेकर मन्दिर के सेवायतों ने जो आंदोलन छेड़ा है।यह आंदोलन दिनों दिन तेजी पर बढ़ता जा रहा है।कल राष्टवादी प्रताप सेना ने अपना समर्थन दिया है।तो वही आज अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा और राजनीतिक पार्टीयो ने तीन मन्दिरो के सेवायतों को अपना समर्थन दे दिया है और कहा कि हर हाल में मन्दिरो का अधिकरण नही होने देंगे।उसके बाद तीन मन्दिरो के सेवायतों के साथ मिलकर मथुरा के स्पेशल एलो राजेश प्रजापति को सौपा ज्ञापन। हररोज पार्टियां समर्थन में आती दिखाई दे रही है दिनोंदिन कारवां बढ़ता ही जा रहा है

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R