आगरा इजराइल के प्रधानमंत्री ने यूपी के मुख्यमंत्री संग देखा ताज
आगरा इजराइल के प्रधानमंत्री ने देखा योगी संघ ताज
मोहब्बत की नगरी आगरा में सात अजूबों में से एक ताजमहल को देखने आए इजरायल के प्रधानमंत्री तो यू पी के मुख्यमंत्री ने भी मोहब्बत की मिसाल पेश की उनकी अनुयाई में एक नया पैगाम रखा दोनों ने मिलकर मोहब्बत की मिसाल कही जाने वाले ताज को निहारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई मे ताजमहल का दीदार करने पहुचें इजराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू,,,,,
भारतीय सुरक्षा ऐजेंसियों के साथ इज्राईली सुरक्षा ऐजेंसियां भी रही चौकस,,,
ताजमहल के आस पास चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल मौजूद रहे ताज दीदार के दौरान सुरक्षाबलों ने मार्केट दुकानों को बंद करा दिया गया सुरक्षा के मद्देनजर आने जाने वालों पर भी रोक लगा दी चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा देखी गई ताज दीदार के बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट तक प्रधानमंत्री को छोड़ने पहुंचे