आगरा शहर में मुख्यमंत्री सड़कों पर लुटेरे
आगरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिन से मोहब्बत की नगरी आगरा में डटे हुए हैं पुलिस प्रकाशन उनकी सुरक्षा में लगा हुआ है क्योंकि इजरायल के प्रधानमंत्री मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने आगरा आए लेकिन शहर में बादशाह और सड़कों पर लुटेरों की टोली कल रात थाना एत्मादपुर के बरहन एत्मादपुर रोड पर टेढ़ा बबूल के पास रात हथियारबंद बदमाशों ने एक सिक्योरिटी गार्ड से बाइक व नगदी लूट ली वही
थाना एत्माद्दौला के चीनी के रोजा के पास आशा एंड कंपनी नाम की चैन बनाने की फैक्ट्री मे हुई चोरी,,,,
संजय शर्मा नामक व्यक्ति की है फैक्ट्री,,
फैक्ट्री का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान ले गए चोर,,
वहां रक्खे नगद पैसे भी किये चोरी,,
पुलिस चोरो की तलाश मे जुटी,, वैसे तो आए दिन बदमाश लुटेरों का आतंक मोहब्बत की नगरी में जनता के दिल और दिमाग में एक कैंसर की तरह घूमता रहता है लेकिन जिस प्रदेश का बादशाह उस शहर में रात गुजार रहा हो फिर भी लुटेरे चोर अपने कार्य में सफल हो रहे हैं जब चोर बदमाश लुटेरों को यूपी के बादशाह का डर नहीं है तो पुलिस प्रशासन का क्या डर होगा वैसे तो 1 जनवरी से मोहब्बत की नगरी में लूट डकैती हत्या बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है लेकिन बादशाह शहर में फिर भी लुटेरे चोर चोरी कर घरों की पूजा कर जा रहे हैं देखना यह होगा कि यूपी के बादशाह मुख्यमंत्री किस पर कार्यवाही करते हैं या फिर ताज का दीदार कर सीधे राजधानी के लिए निकल जाएंगे