आगरा थाना सदर पुलिस ने पकड़े 3 चोर महिला चोर फरार
सदर पुलिस ने 3 चोर किए गिरफ्तार लाखों का सामान बरामद आगरा थाना सदर पुलिस ने ब क्राइम ब्रांच टीम से मिलकर सदर क्षेत्र में मकानों से हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है उनके पास से लाखों रुपए की बर्तन सिलेंडर मोबाइल जेवरात आदि सामान मिला है सामान को चोर बोरियों में भरकर बेचने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया वही उनकी सहयोगी एक महिला चोर भागने में सफल रही यह लोग सूने मकान को अपना निशाना बनाते थे मकानों से चोरी की घटनाएं लगाता शहर में बढ़ती जा रही थी