बिजनौर पुलिस की डायल 100 गाड़ी को लेकर फरार बरामद
पुलिस की डायल 100 गाड़ी को लेकर फरार ,गाड़ी बरामद …. योगीराज में गुडा राज …
रिपोर्ट-मौहम्मद इमरान / यू.पी.बिजनौर
पुलिस की 100 गाड़ी को लेकर फरार बरामद-बिजनोर में मामूली से झगड़े को लेकर दो पक्षो में हुए झगड़े में दो युवक ज़ख़्मी हो गए। साथ ही बाइक में रखे धारदार हथियार को छोड़कर आरोपी फरार हो गए।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 तो उसके ऊपर भी लोगो ने पथराव कर दिया।जिसके चलते डायल 100 की गाड़ी के साथ साथ कई अन्य गाड़ियों के शीशे टूट गए । जैसे तैसे डायल 100 के पुलिस कर्मी अपनी जान बचा कर मौके से फरार हो गए ।सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची ।पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है। वही इलाके के लोगो के मुताबिक डायल 100 में पुलिस कर्मी घायल हुए।
दरअसल बिजनोर थाना इलाके की कुम्हारों वाली मस्जिद के पास दो पक्षो में झगड़ा हो गया।झगड़ा करने वाले दो अज्ञात लड़के बाइक से हथियारों से लैस होकर आए थे ेै। और मस्जिद के पास दूसरे अन्य लड़को से झगड़ा करने लगे ।उसके बाद एक पक्ष के गुंडे डायल 100 को फोन करते रहे फोन करने के बाद जब 100 डायल की गाड़ी नही पहुंची तो खुद गुंडे पुलिस की गाड़ी को लेने चले गए । उसके बाद खुद गुंडे डायल 100 की गाड़ी की पुलिस के साथ बैठकर हाय ै।जब पुलिस कर्मी दूसरे पक्ष से बात कर रहे थे कि दूसरे पक्ष ने गाड़ी मे बैठे दूसरे पक्ष वालो को देख देखते ही गाड़ी और पुलिज़ पर हमला कर दीया पुलिस वालों को छोड़कर 100 डायल की गाड़ी तेज़ गति से ले जाकर फरार हो जाते हैं ै ।इस बात की सूचना पुलिस के आला अफसरों को मिली तो पुलिस के अफसर घटना का जायजा लेने पहुंचे फिलहाल पुलिस ने गुंडो की बाइक और उसमें रखे धारदार हथियार को कब्जे में ले लिया है ,और गुंडे फरार बताये जा रहे है । साथ ही पुलिस ने 100 डायल गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।